नमस्ते में हूँ नितिन वैष्णव – फिजिक्स टीचर मेरे 5 साल के अनुभव से मैंने 1000+ छात्रों को ऑफलाइन और 400+ छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाया है। में विगत 3+ सालो से Govt. Dhar Polytechnic College Dhar में अतिथि व्याख्याता के रूप में अपनी सेवा निरतंर दे रहा हूँ। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से मैंने 2016 में मैकेनिकल ब्रांच में इंजीनियरिंग की है। अभी में थर्मल इंजीनियरिंग ब्रांच में M.Tech कर रहा हूँ।