मैं हिन्दी, संस्कृत, अंग्रेजी एवं शिक्षा शास्त्र में स्नातकोत्तर हूँ.सौभाग्य से संस्कृत में स्वर्णपदक प्राप्त हुआ है,बी.एड.एवं सीटेट ,दोनों पत्र उत्तीर्ण हूँ.मैं अंग्रेजी,हिन्दी , भाषा एवं व्याकरण छठवीं से बारहवीं तक बहुत ही सरलता एवं नवीन तकनीकों से पढ़ाता हूँ.कई सीबीएसई विद्यालयों में शिक्षक एवं प्राचार्य के पद पर कार्य कर चुका हूँ. इच्छा है कि मेरे ज्ञान से सबको फायदा हो.